Krishna quotes in Hindi | राधा कृष्ण quotes in हिन्दी

Krishna quotes in Hindi

हरे कृष्ण यदि आप भगवान श्री कृष्णा जी को मानते हो और भगवान श्री कृष्णा द्वारा बतया गया  ज्ञान  को पढ़ना चाहते हो आपका हमारे Caption_trend ईस वैबसाइट पर स्वागत है | यहा आप को Krishna quotes in Hindi | राधा कृष्ण quotes in हिन्दी की image मिलेगी | आप ईस image को अपने स्टेटस पर लगा सकते हो | यदि आप Lord Krishna quotes सुबह सुबह प्रातः काल में भी पढ़ लिया तो आप का पूरा दिन बहुत सकारात्मक ऊर्जा के साथ निकाल जाएगा

Krishna quotes in Hindi | Radha Krishna quotes in Hindi

इस दुनिया में सब कुछ मोह माया हो सकती है परंतु, श्री कृष्णा आपके लिए प्यार और आंखों में आंसू सदैव सच्चे हैं।

Krishna quotes in Hindi | Radha Krishna quotes in Hindi

जिस इंसान के चारों तरफ नकारात्मक लोग रहते हैं, उस इंसान का मंजिल से भटक जाना तय है।

आत्मा अमर है, इसलिए मरने की चिंता मत करो।

अहंकार करने पर इंसान की प्रतिष्ठा, वंश, वैभव, तीनों ही समाप्त हो जाते हैं।

हमारी आस्था की परीक्षा तब होती है,
जब हम जो चाहे वो न मिले और
फिर भी हमारे दिल से प्रभु के लिए शुक्रिया ही निकले

अहंकार तब उत्पन्न होता है,जब हम भूल जाते है कि प्रसंशा हमारी नही हमारे गुणों की की जा रही है।

. श्री कृष्ण जी कहते हैं, “कठिन समय में समझदार व्यक्ति रास्ते खोजते हैं और कायर व्यक्ति बहाने।

जो मन को नियंत्रित नहीं करते, मन उन्हे नियंत्रित कर लेता है और उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता हैं।

जो दो होकर भी दिल से एक थे, जो दूर होकर भी हृदय से पास थे,
वो जैसे प्रेम शब्द का ही भावार्थ है, वो ब्रेन के पुजारी सिर्फ ‘राधाकृष्ण” है।।

निस्वार्थ प्रेम का उदाहरण है वो, सच्यी भावना का प्रतीक है वो,
मुरलीधर की को बावटी राधे थी, राधा रानी के वो दुल्हारे काना थे ।।

उनके टोम रोम में सिर्फ गया दोनों को एक दूजे का साथ था,
अगर राधा को चोट लगती थी. जाने कृष्ण की आँख क्यू भर जाती थी ।।

बिना बोले समाजते थे वो एक दूजे की बात, पास ना होकर भी दिल से थे,
वो हमेशा ग्राप मुरली वी धुन सुनकर राचा उसमें ही खो जाती थी, मटा भर मान हाथ से वो काका को खिलाती थी ।।

वो नटखट सा कान्हा उसे तग भी बहुत करता था,
लेकिन राधा रानी की सारी इच्छा भी वही पुरी करता था,

पुरा संसार साक्षी है इनके इसी हर एक-एक पल का,
इसलिए सिर्फ राधाकृष्ण’ ही दुसरा नाम है सच्चे प्रेम का ।।

 अहंकार तब उत्पन्न होता है,जब हम भूल जाते है कि प्रसंशा हमारी नही हमारे गुणों की की जा रही है।

आशा करते हैं आपको ये krishna quotes in hindi पसंद आए होंगे।

|| जय श्री कृष्ण ||

Treading

More Posts