Alone sad quotes in Hindi | अलोन शायरी इन हिन्दी|

Alone sad quotes in Hindi

Hello दोस्तो आप सब का Caption_trend वैबसाइट में स्वागत है | ईस पोस्ट में आप को अकेलेपन के बारे में शायरी मिलेगी | जब कोई भी वक्ती अकेलापन महसूस करता है तब वो Alone sad quotes in Hindi जेसी शायरी पोस्ट अपनी स्टेटस पर डालता है|

आपने भी कभी जीवन में अकेलापन महसूस किया है और आप भी इंटरनेट पर Alone quotes search कर रहे है तो आप को यहा Alone sad quotes की image मिल जाएगी

काश कोई मेरा भी होता जो कहता मत रोया कर,
तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है।

Alone sad quotes in Hindi

मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तुम हो तो जीने की वजह मिल जाए!

पहले लगा था तुम ही दुनिया हो,
अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो!

Alone sad quotes in Hindi

मैं नफ़रत तो नहीं करता,
पर अब किसी से बात करने का दिल नहीं करता।

ये इश्क, प्यार, मोहब्बत शौक अमीरों के हैं साहब,
हम गरीब तो बस खेलने के काम आते हैं इनके..!!

मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा है कि,
ये शख्स सब कुछ हार गया, फिर भी जिन्दा हैं..!!

वो न ही मिलती तो अच्छा था,
बेकार में मोहब्बत से नफरत हो गई..!!

मैंने सबसे ज्यादा धोखा अपनी अच्छाई से खाया है,
सामने वाले को वैसा ही मान लिया जैसा दिखा,
लेकिन बाद में पता चला कि यहां लोग रावण से भी ज्यादा चेहरे लिए फिरते हैं !

रूठना भी छोड़ दिया है अब मैंने,
उम्मीद नहीं कोई मनाने भी आयेगा..!!

पास आकर सब दूर चले जाते हैं,
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं..!!

ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
दोनों मिलकर उसे भूल जाते है..!!

जहां मतलब से बात हो वहां मेरी बनती नहीं,
जैसे टूटकर चूड़ियां फिर खनकती नहीं..!!

प्यार उससे नहीं होता जिसके साथ रहा जाए,
प्यार तो उससे होता है जिसके बिना ना रहा जाए..!!

अपनी मर्जी से भी दो चार कदम चलने दें ऐ-जिन्दगी, 

तेरे कहने पे तो बरसों चलें हैं..

ख़ुदा जाने कौनसा गुनाह कर बैठे है हम कि,

तमन्नाओं वाली उम्र में तजुर्बे मिल रहे है।

गुजर जाएगा ये दौर भी, ज़रा सा सब्र तो रख,

जब खुशियाँ ही नहीं रुकी तो गम की क्या औकात है.

मेरा मोहब्बत ए हाल देखकर वो भी शर्मिंदा हैं,

जो सबकुछ हार गया फिर भी जिंदा हैं..

आप रूठा न करो हमसे,
हमारे दिल की धड़कन रुक जाती है,
दिल तो आपके नाम हम कर ही चुके है,
जान बाकी है वो भी निकल जाती है।

Treading

More Posts