Attitude shayari in hindi | ऐटिटूड शायरी हिन्दी में |

Attitude Shayari in Hindi

Hello दोस्तो स्वागत है आप का हमारे Caption_trend वैबसाइट पर | इस आर्टिकल में हम आपके लिए जबरदस्त Attitude shayari in hindi | ऐटिटूड शायरी हिन्दी में | लेके आये हैं जो ना केवल आपके आत्मसम्मान को मजबूत करेंगी बल्कि आपको बेहतर भी महसूस कराएंगी। इन जबरदस्त शायरियों को आप Whatsapp, Instagram, Facebook, आदि पर शेयर करके भी अपनी धाक जमा सकते हैं।

Attitude shayari in hindi

शिकारी तो हम आपसे भी बहुत बड़े हैं, लेकिन हमने कभी कुत्तों का शिकार नहीं किया

खुद को शरीफ बस इतना रखो, जितना आपके साथ दुनिया रहे

अच्छे से आया करो पेश, नहीं तो उड़ा दूंगा होश

Attitude shayari 2 line

Attitude shayari 2 line

घमंड और एटीट्यूड में बहुत फर्क होता हैं| मैं कर सकता हूँ यह ऐटिटूड है और सिर्फ़ मैं ही कर सकता हूँ यह घमंड। ये ऐटिटूड ही है जो आपको आपके काम के प्रति दृढ़ बनती है| इस ऐटिटूड को explain करती है ये Attitude shayari 2 line पोस्ट हमाने लिखी है|


Attitude उतना ही दिखाओ
जितना तुम्हारे सकल पे सूट करें

इतना Attitude मत दिखा अपने दिमाग का
जितना तेरा दिमाग है, उतना तो मेरा खराब रहता है

फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में,
तुमने उस्तादों से सीखा है और हमने हालातों से। 

लड़का हूँ कोई पेंसिल नहीं 
जो सभी पे लाइन मारूँगा 
मैं सिर्फ दो लोगों से प्यार करता हूँ
एक तो जिन्होंने मुझे जन्म दिया है
और दूसरी वो पगली 
जिसने मेरे लिए जन्म लिया है

पैहले  दुनिया देख कैंसी है
फिर दुनिया को दिखा तु कैसा है !!

Attitude shayari 2 line

जब कोई शख्स आपके बिना खुश होता है। तो उसे उसके हाल पर ही छोड़ देना चाहिए।

कुछ लोगों की आदत ही होती है मुंह बनाना। ऐसे में उन्हें अनदेखा कर देना ही सही होता है।

कुछ लोगों की बड़ी ही तेज नजरें होती हैं। वह एक ही मुलाकात में पता लगा लेते हैं कि सामने वाला कितने पानी में है।

आपके बारे में लोग बहुत कुछ बोलते होंगे लेकिन, जब उन्हें आपकी ताकत का पता चलता है। तब वह भीगी बिल्ली की तरह व्यवहार करने लगते हैं।

जिन लोगों को लगता है कि आप डर की वजह से उनसे अलग हुए हैं। शायद वह भूल जाते हैं कि आपको मात देना इतना भी आसान नहीं है।

आशा करते हैं आपको ये Attitude shayari in hindi पसंद आए होंगे। तो यीसे आपने फॅमिली और दोस्तों में शेर करे

Treading

More Posts