Hanuman Quotes in Hindi | हनुमान जी के स्टेटस
hello दोस्तों स्वागत है आपका Caption_trend वैबसाइट पर | हनुमान जी को हमारे यहा शक्ति का देवता माना जाता है | संकटमोचक कहा जाता है | हम बचपन से हनुमान जी कथा सुनते आये है वे हिन्दू धर्म के महत्वपूर्ण देवता माने जाते हैं, और उनकी कथाएँ हमारे लिए प्रेरणाकी स्रोत रही हैं। आज हम आपके लिए कुछ बेहद ही शानदार hanuman quotes in hindi लाये हैं, यह पढ़कर आप का मन प्रसन्न हो जायेगा |
हनुमान जी का बचपन बहुत ही निराला था |हनुमान जी का जन्म भगवान शिव और माता पार्वती के आशीर्वाद से हुआ था | हनुमान जी पभू श्री राम के भक्त थे | रावण को हारने में हनुमान जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है | Lord Hanuman Quotes पढ़कर जरूर आप को हनुमान जी का भक्त होने का नाज होगा
Hanuman quotes in hindi
जिनको श्रीराम का वरदान है, गदा धारी जिनकी शान है, बजरंगी जिनकी पहचान है, संकट मोचन वो हनुमान है |
पहने लाल लंगोटा हाथ में है घोटा दुश्मन का करते हैं नाश भक्तों को नहीं करते निराश !
फाड़ सीना, हृदय में राम दिखलाया, यूं ही नहीं बजरंगी, हनुमान कहलाया।


जिसके मन में राम, तन में राम, रोम रोम में राम है, उसका रखवाला कोई और नहीं मेरा हनुमान है।


Also read 👉 :-Krishna quotes in Hindi
बजरंग जिनका नाम है, सत्संग जिनका काम है, ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है!


Hindi Quotes on Lord Hanuman
भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान है नाम वैभवशाली हनुमान करे बेड़ा पार, जो जपता है नाम हनुमान होते सब दिन उसके एक समान
बस नाम लेते रहो राम का साथ मिलता रहेगा हनुमान का
यदि आप को विडियो देखना पसंद है त और सुनना अच्छा लगता है तो हनुमान चालीसा जरूर सुनना👉श्री हनुमान चालीसा 🌺🙏| Shree Hanuman Chalisa Original Video |🙏🌺| GULSHAN KUMAR |
जिनके मन में है श्रीराम जिनके तन में हैं श्री राम, जग में सबसे हैं वो बलवान ऐसे प्यारे मेरे हनुमान, जय श्रीराम जय हनुमान |
हर समस्या का समाधान है मिलता यहा
हर मुश्किल का हो अंत जहा
ऐसे है वीर हनुमान जिनकी कृपा से चलता जहां
लाये संजीवन प्राण बचाये
श्रीराम प्रभु के मन को भाये
दिया वरदान प्रभु ने तुमको
हनुमत तुमसा कोई भक्त नही
कैसा लगी आपको यह Hanuman Quotes in Hindi | हनुमान जी के स्टेटस पोस्ट यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें | पोस्ट के बारे में अपनी राय comment Box में share करे