Mahadev quotes in Hindi | हर हर महादेव

Mahadev quotes in Hindi images

Mahadev quotes in Hindi

सब का होगा बेड़ा पार ,अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार हर हर महादेव

माया को चाहने वाला बिखर जाता है और महादेव को चाहने वाला निखर जाता है। 

Mahadev quotes in Hindi

शिव खोजने से नहीं मिलते, उनमे खो जाने से मिलते हैं। 

 परवाह नही मुझे किसी के साथ की, जब मुझ पर कृपा हो मेरे भोलेनाथ की

लोग कहते है पैसा रखो,
बुरे वक़्त में काम आएगा,
हम कहते है महादेव पर यकीन रखो,
बुरा वक़्त ही नही आएगा।

सरदर्द भरी इस दुनिया में हमदर्द का काम करते है मेरे महादेव..!!

वह सभी अपनी मंजिल के पास होंगे
जो दिल से हर हर महादेव लिखेंगे..!!

सीढ़ी सीढ़ी चढ़ चढ़ के आया मैं तेरे द्वार, हे भोलेबाबा कर दो मेरा उद्धार।

Mahadev quotes in hindi with images

आस में हूं उपवास में हूं
मैं तो भोलेनाथ की तलाश में हूं..!!

किस्मत में क्या लिखा है यह कौन जानता है
लेकिन उसकी किस्मत जरूर बदलती है
जो महादेव को मानता है..!!

कर लो घमंड दिखा लो तेवर पैसों का
मेरे महादेव जानते हैं क्या करना है
तुम जैसों का..!!

महादेव आपकी शरण में जब से आए हैंहर पल सुख औरआनंदमय प्रेम पाए हैं..!!

हर विपदा से लड़ने का हुनर जानते हैं
क्योंकि हम किसी और को नहीं
सिर्फ महादेव को मानते हैं..!!

हम कहां किसी के लिए खास हैं
हम तो बस अपने महादेव के पास हैं..!!

Mahakal quotes about life

मैंने अपनी आस तुम पर छोड़ दी है मेरे महादेव
अब तुम ही तय करो
मेरे आगे जाने का रास्ता..!!

आंखों का पानी और दिल की कहानी
सिर्फ खास शख्स के लिए होती है
और मेरे वह खास शख्स आप हो महादेव..!!

सिर्फ हाथ जोड़ने से ही दुख दूर कर देते हो
सच कहा किसी ने तुमसे
बड़ा कोई दानी नहीं..!!

मेरे महादेव कहते हैं जो हुआ उसे जाने दे
मैं बैठा हूं ना तू फिक्र मत कर..!!

महादेव मेरे जीने की एकमात्र सांस है
तभी तो मुझे अपने बाबा पर
अटूट विश्वास है..!!

कैसा लगी आपको यह Mahadev quotes in Hindi | हर हर महादेव  पोस्ट यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें | पोस्ट के बारे में अपनी राय comment Box में share करे

Treading

More Posts